Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री रेड्डी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2022 1:17PM
जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और पोलावरम परियोजना सहित राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। शाह से मुलाकात के बाद रेड्डी विजयवाड़ा के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की थी
नयी दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और पोलावरम परियोजना सहित राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बैठक करीब 30 मिनट तक चली और मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश विभाजन अधिनियम, पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए तदर्थ आधार पर कुछ धनराशि जल्दी जारी करने संबंधी अपनी मांगें दोहराईं।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा में जुआरी नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे
शाह से मुलाकात के बाद रेड्डी विजयवाड़ा के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़