Badaun Double Murder के कारणों का खुलासा न होने से नाराज पीड़ित पिता ने की आत्मदाह की कोशिश, मोटरसाइकिल को भी लगाई आग

Badaun
ANI

दोहरे हत्याकांड में मारे गए बच्चों के पिता ने कथित रूप से वारदात के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाने से क्षुब्ध होकर रविवार को अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी और आत्मदाह की कोशिश की।

बदायूं जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित बाबा कॉलोनी में गत 19 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड में मारे गए बच्चों के पिता ने कथित रूप से वारदात के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाने से क्षुब्ध होकर रविवार को अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी और आत्मदाह की कोशिश की। वारदात के छह दिन बाद भी हत्या की वजह का ख़ुलासा न होने से पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से नाराज है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले मंगलवार को मारे गए बच्चों के पिता विनोद ने अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी और खुद को भी आग लगाने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया।

विनोद की मां मुन्नी देवी ने बताया है कि घटना को छह दिन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दूसरे आरोपी जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ भी की है मगर अभी तक हत्या की वजह नहीं बता सकी है। उन्होंने कहा कि इससे यह आशंका होती है कि पुलिस प्रशासन कुछ छुपा रहा है जिसे लेकर विनोद बहुत परेशान है। मुन्नी देवी ने बताया कि लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं जिससे तंग आकर विनोद ने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी और खुद भी जान देने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़ें: ‘INDIA’ गठबंधन ‘लोकतंत्र को बचाने’ के लिए 31 मार्च को दिल्ली में करेगा महारैली

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक मिश्रा ने कहा कि होली का त्योहार है और विनोद अपने बच्चों को बहुत याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कपड़े, जूते और त्यौहार का अन्य सामान देखकर वह खुद को रोक नहीं पाया और क्षुब्ध होकर उसने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि विनोद से पूछताछ की जा रही है। घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: बदायूं में दोहरे हत्याकांड के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर SP-BJP के बीच बयानबाजी शुरू

गौरतलब है कि साजिद नामक व्यक्ति ने अपने भाई जावेद के साथ पिछले मंगलवार की शाम बाबा कॉलोनी स्थित एक घर में घुसकर तीन नाबालिग भाइयों- आयुष (12), अहान उर्फ हनी (आठ) और युवराज (10) पर चाकू से हमला किया था। इस वारदात में आयुष और अहान की मौत हो गई थी जबकि युवराज गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही आरोपी साजिद (22) पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। वारदात के दो दिन बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़