मध्य प्रदेश में सरकार स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा, कोरोना काल में होगी ऑनलाइन पढाई

summer vacation
दिनेश शुक्ल । Apr 23 2020 6:22PM

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में जारी आदेश में विद्यार्थियों के लिये 01 मई से 16 जून तक तथा शिक्षकों के लिये 01 मई से 09 जून तक के लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। लेकिन कोविड-19 के चलते इसमें संशोधन किया गया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में समस्त शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये 01 मई से 07 जून 2020 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में जारी आदेश में विद्यार्थियों के लिये 01 मई से 16 जून तक तथा शिक्षकों के लिये 01 मई से 09 जून तक के लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। लेकिन कोविड-19 के चलते इसमें संशोधन किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: सरकार का दावा, लॉकडाउन के 30 दिनों में कोरोना संक्रमण की दर रही स्थिर

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी विद्यालयों द्वारा लॉकडाउन के कारण प्रारंभ की गई ऑनलाइन अध्यापन गतिविधि जारी रखी जा सकती है तथा प्रारंभ भी की जा सकती है। इसके लिये अभिभावकों तथा छात्रों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा तथा कोई अतिरिक्त फीस भी नहीं ली जाएगी। ऑनलाइन अध्यापन करा रहे विद्यालय ऐसे सभी विद्यार्थियों के अध्यापन की प्रतिपूर्ति अतिरिक्त कक्षाएँ लगाकर करेंगे, जो परिस्थितिवश ऑनलाईन कक्षाओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़