जम्मू-कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा ‘समापन पूजा’ के साथ हुई संपन्न

Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा इस साल सांकेतिक तरीके से आयोजित की गई और रविवार को मंत्रोच्चार और जयघोषों के बीच समापन पूजा’ के साथ यह संपन्न हो गई।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा इस साल सांकेतिक तरीके से आयोजित की गई और रविवार को मंत्रोच्चार और जयघोषों के बीच समापन पूजा’ के साथ यह संपन्न हो गई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिश्वर कुमार ने जम्मू-कश्मीर में शांति, सौहार्द्र, उन्नति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। बोर्ड ने छड़ी मुबारक को पवित्र गुफा तक पहुंचाने की व्यवस्था की।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में मंडलियां नंगे पांव करती हैं घर घर जाकर गुग्गा जाहरवीर का गुणगान

इस छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने ‘दशनामी अखाड़ा’ के संतों समेत अन्य के साथ शोभा यात्रा का नेतृत्व किया और सावन की पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के मौके पर यात्रा समाप्त हुई। महामारी की वजह से यह सालाना यात्रा रद्द कर दी गई थी लेकिन बोर्ड ने दक्षिणी कश्मीर में स्थित इस पवित्र गुफा में सभी धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया। श्रद्धालुओं के लिए सुबह और संध्या की ‘आरती’ का टीवी पर सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था भी की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़