Manipur में पेट्रोल पंप पर बम विस्फोट में संलिप्तता के आरोप में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 41 वर्षीय आरोपी को बृहस्पतिवार को इम्फाल पश्चिम जिले के लैंफेल सना कीथेल इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया।

सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक पेट्रोल पंप पर हुए बम विस्फोट में संलिप्तता के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 41 वर्षीय आरोपी को बृहस्पतिवार को इम्फाल पश्चिम जिले के लैंफेल सना कीथेल इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया।

इससे पहले, प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लुप (केवाईकेएल) के 35 वर्षीय सदस्य को काकचिंग जिले के कोमनाओ माखा लीकाई इलाके से गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘15 जनवरी को गिरफ्तार किया गया व्यक्ति बम विस्फोट के मुख्य आरोपी का सहयोगी है।’’

आठ जनवरी की शाम को मोइरांग थाना लेइकाई इलाके में स्थित एलीडास पेट्रोल पंप पर बम फेंका गया। इस विस्फोट के कारण मणिपुर में घाटी के सभी इलाकों में स्थित पेट्रोप पंप स्टेशनों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़