ओडिशा में एक और महिला से सामूहिक बलात्कार, तीन दिन में तीसरी घटना

gang rape
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

क्योंझर जिले में मंगलवार को 17 वर्षीय एक किशोरी के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया, उसकी हत्या कर दी गई और बाद में उसे पेड़ से लटका दिया गया।

ओडिशा के मयूरभंज जिले में चार लोगों ने एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राज्य में तीन दिन में यह तीसरी ऐसी घटना है।

पीड़िता (31) के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसके परिवार के परिचित चार लोग बारीपदा सदर थाना क्षेत्र में स्थित उनके घर में उस समय घुस आए, जब वह और परिवार के अन्य सदस्य वहां नहीं थे।

शिकायत के अनुसार, चारों लोग उसकी पत्नी को जबरन दूसरे थाने के अधिकार क्षेत्र में ले गए जहां उन्होंने उससे सामूहिक बलात्कार किया। बारीपदा सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रसाद जेना ने बताया कि पीड़िता ने चारों लोगों के नाम बताए हैं और वे सभी फरार हैं।

जेना ने कहा, ‘‘आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है।’’ उन्होंने कहा कि अपराधियों ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वे उसे जान से मार देंगे।

महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह घटना सोमवार को हुई। इससे पहले रविवार को भी गोपालपुर बीच पर एक कॉलेज छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार हुआ था और पुलिस ने इस मामले में चार नाबालिगों सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्योंझर जिले में मंगलवार को 17 वर्षीय एक किशोरी के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया, उसकी हत्या कर दी गई और बाद में उसे पेड़ से लटका दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़