आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्ला का निलंबन हटाया, कुमार विश्वास नाराज

APP removed suspension of Amanatullah Khan, Kumar Biswas angry

आम आदमी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय परिषद की वार्षिक बैठक से तीन दिन पहले ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान का निलंबन वापस लेकर अपने संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास से नाराजगी मोल ले ली है।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय परिषद की वार्षिक बैठक से तीन दिन पहले ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान का निलंबन वापस लेकर अपने संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास से नाराजगी मोल ले ली है। इस कदम से विश्वास के पार्टी में और अलग-थलग पड़ने की संभावना है। अमानतुल्ला ने विश्वास पर आप को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘‘भाजपा का एजेंट’’ बताया था। पार्टी ने खान के मुद्दे को देखने के लिए आशुतोष, आतिशी मार्लेना और पंकज गुप्ता की तीन सदस्यीय समिति गठित की थी।

हालांकि इसे विश्वास को शांत करने और पार्टी को आपस में बंटने से रोकने की कोशिश के तौर पर देखा गया था। खान ने कहा, ‘‘आशुतोष ने कल मुझे फोन किया और बताया कि पार्टी ने निलंबन वापस लेने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि गुजरात में आगामी चुनावों में मेरी सेवाओं की जरूरत है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़