एएसपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हुआ जारी ,3 अन्य पुलिस कर्मी भेजे गए जेल,फ़िल्म अभिनेता की बुआ है फरियादी

Police headquarters
सुयश भट्ट । Aug 18 2021 5:34PM

दीपक ठाकुर सहित क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक इरशाद परवीन, आरक्षक सौरभ भट्ट और आरक्षक इंद्रपाल सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। साइबर सेल से जुड़े मामले में गबन के मामले में लोकायुक्त ने कार्रवाई की थी।

भोपाल। राजधानी भोपाल में साइबर सेल से जुड़े एक मामले में एडिशनल एसपी दीपक ठाकुर के खिलाफ लोकायुक्त कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वहीं इसी मामले में 3 पुलिस कर्मियों को जेल भेज दिया गया है। एएसपी दीपक ठाकुर की एंटिसिपेट्री बैल की अर्जी खारिज कर लोकायुक्त कोर्ट ने किया गिरफ्तरी वारंट जारी किया है।

इसे भी पढ़ें:बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में हुआ लाठीचार्ज, कांग्रेस ने साधा निशाना और कहा- मामा कंस का अंत है नजदीक 

दरअसल दीपक ठाकुर सहित क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक इरशाद परवीन, आरक्षक सौरभ भट्ट और आरक्षक इंद्रपाल सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। साइबर सेल से जुड़े मामले में गबन के मामले में लोकायुक्त ने कार्रवाई की थी। जिसके बाद लोकायुक्त कोर्ट में इन चारों के खिलाफ कार्रवाई की। लेकिन दीपक ठाकुर ने मेडिकल फिट न होने का हवाला दिया। बुधवार को दीपक ठाकुर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

आपको बता दें कि इस मामले में फिल्म निर्माता करण जौहर की बुआ फरियादी हैं। साइबर सेल ने एक मामले में करण जौहर की बुआ गुलशन जौहर और उनकी बेटी रिमी जौहर को आरोपी बनाया था। दोनों मां बेटी ने साइबर सेल पर मामले में झूठे तरीके से फंसाने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में नहीं निकलेगा मोहर्रम पर मातमी जुलूस, गणेश उस्तव के लिए भी जारी हुए निर्देश 

वहीं आरोप है कि एडिशनल एसपी दीपक ठाकुर और तीनों आरक्षकों द्वारा जेल में बंद मां-बेटी को बाहर निकालने और जल्द कोर्ट में मामले में चालान पेश करने के लिए लगभग तीन लाख रुपए की डिमांड की थी । यह डिमांड उनके रिश्तेदारों से की गई थी। इसके बाद गुलशन जौहर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़