उत्तर प्रदेश में हत्या मामले में फरार चल रही महिला गिरफ्तार

[email protected] । Mar 28 2017 11:30AM

हत्या के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रही एक महिला को जिले के खतोली नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर। हत्या के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रही एक महिला को जिले के खतोली नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इससे पहले महिला की गिरफ्तारी के लिये सूचना देने वाले को 5,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला मुजाहिद नामक एक व्यक्ति की हत्या मामले में आरोपी थी।

27 मई 2015 को मुजाहिद का अपहरण करके खतोली नगर में उसकी हत्या कर दी गयी थी और फिर उसके शव को मोटरसाइकिल से बांधकर एक जलाशय में फेंक दिया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल ने बीती शाम जिले के मतभेद गांव से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया।पुलिस उपाधीक्षक अनिल यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बुलंदशहर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिलों में हत्या एवं लूट के कई मामलों में शामिल था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिये सूचना देने वाले को 12,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़