वंशवाद पर राहुल गांधी के बयान से शर्मिंदा हुआ: जेटली

Arun Jaitley embarrassed on Rahul Gandhi
[email protected] । Sep 20 2017 8:47AM

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने वोटों के लिए गरीबों को गरीबी में रखा ।जेटली ने भाजपा की गुजरात इकाई की कार्यकारिणी समिति में कहा, ‘‘वे दावा करते हैं कि गरीब लोग कांग्रेस पार्टी को वोट देते हैं।

अहमदाबाद। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अमेरिका में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की वंशवादी टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा कि इस बयान की वजह से वह शर्मिंदा हुए। गुजरात के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी जेटली ने राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के बारे में क्या कहें? उस दिन मैं शर्मिंदा हुआ जब उन्होंने अमेरिका में कहा कि वंशवाद इस देश के स्वभाव में है। 

भारत के नेता सिर्फ पारिवारिक वंश से ही आ सकते हैं और कहीं से नहीं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने वोटों के लिए गरीबों को गरीबी में रखा ।जेटली ने भाजपा की गुजरात इकाई की कार्यकारिणी समिति में कहा, ‘‘वे दावा करते हैं कि गरीब लोग कांग्रेस पार्टी को वोट देते हैं। 

 

यही कारण है कि कांग्रेस ने गरीबों को गरीबी में रखा। उनकी यही राजनीति है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी नजर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि भाजपा और गरीबों के बीच जुड़ाव स्थापित करना है ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़