मीडिया की कम मौजूदगी से अरुणाचल के मुद्दे पर नहीं जाता ज्यादा ध्यान: CM खांडू

Arunachal gets less attention due to marginal presence of media, says Pema Khandu
[email protected] । Apr 27 2018 9:13AM

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि राज्य में मीडिया की नगण्य मौजूदगी के कारण राष्ट्रीय स्तर पर अरुणाचल प्रदेश और इसकी समस्याओं पर कम ध्यान जाता है।

इटानगर। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि राज्य में मीडिया की नगण्य मौजूदगी के कारण राष्ट्रीय स्तर पर अरुणाचल प्रदेश और इसकी समस्याओं पर कम ध्यान जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ इलाकों तक आसान पहुंच नहीं होने से अरुणाचल प्रदेश की घटनाओं की खबरें ही नहीं आ पाती। हालांकि, सूचना और जन संपर्क विभाग ने राज्य में मीडिया संस्थानों को बढ़ावा देने की नीति बनायी है।

पूर्व विधायक किपा बाबू के अंग्रेजी अखबार और केबल टीबी नेटवर्क की शुरूआत के बाद खांडू ने कहा कि, ‘मैंने मंत्रियों , विधायकों और अधिकारियों को भी फेसबुक और टि्वटर जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए राज्य के विकास कार्यों को रेखांकित करने को कहा है।’ उन्होंने पत्रकारों को मुख्यधारा की मीडिया में नजरंदाज किये गए इलाके को कवर करने का अनुरोध किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़