Arunachal Pradesh सरकार ने दो कृषि विकास अधिकारियों को बर्खास्त किया

Arunachal Pradesh government
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
राज्य कृषि आयुक्त बिदोल तायेंग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, राज्य के अपर सुबनसिरी और अन्जॉ जिले के हवाई में तैनात क्रमश: एडीओ देकनी रोमिन और यिमार रकशप को सरकार ने एपीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के संबंध में बर्खास्त कर दिया है।

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) का प्रश्नपत्र लीक मामले में राज्य सरकार ने ‘ग्रुप ए’ के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) के पद पर तैनात थे और अभी ईटानगर के समीप जुली जिला कारागार में बंद हैं। राज्य कृषि आयुक्त बिदोल तायेंग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, राज्य के अपर सुबनसिरी और अन्जॉ जिले के हवाई में तैनात क्रमश: एडीओ देकनी रोमिन और यिमार रकशप को सरकार ने एपीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के संबंध में बर्खास्त कर दिया है।

विशेष जांच शाखा (एसआईसी) ने प्रश्नपत्र लीक मामले के सिलसिले में दो पूर्व एडीओ को गिरफ्तार किया था तथा उन्हें 48 घंटे से अधिक की पुलिस हिरासत में भेजा था। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने 10 मार्च को विधानसभा में कहा था कि 2017 के बाद से एपीपीएससी ने 11 परीक्षाएं कराई, जिसमें कदाचार के आरोपों पर 42 सरकारी अधिकारियों समेत कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया। राज्य सरकार की सिफारिश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने गत वर्ष 27 अक्टूबर को इसकी जांच संभाली थी। पहले इस मामले की जांच कैपिटल पुलिस ने की थी और बाद में इसे राज्य पुलिस की विशेष जांच शाखा को सौंप दिया गया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़