अरुणाचल प्रदेश सरकार असम के साथ सीमा विवाद के समाधान पर काम कर रही : खांडू

Pema Khandu

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि राज्य सरकार असम के साथ सीमा विवाद के समाधान पर काम कर रही है।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि राज्य सरकार असम के साथ सीमा विवाद के समाधान पर काम कर रही है। खांडू ने कहा कि वह पहले ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से बात कर चुके हैं, जिन्होंने द्विपक्षीय वार्ता के जरिये सभी मुद्दों के समाधान पर सहमति जतायी है।

इसे भी पढ़ें: भोपाल में बिक रही है गोबर से बनी राखियां, महिलाओं को दिया जा रहा है मुफ्त में रखी बनाने का प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार रात यहां एक कार्यक्रम में कहा, राज्य सरकार ने गृह मंत्री बामांग फेलिक्स की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है, जो इस मामले पर हितधारकों के साथ कई दौर की परामर्शकारी बैठकें कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति असम के साथ सीमा साझा करने वाले जिलों के विधायकों और उपायुक्तों के साथ 26 अगस्त को बैठक करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़