अरविंद केजरीवाल सरकार बुजुर्गों को कराएगी मुफ्त तीर्थयात्रा

Arvind Kejriwal government will make free pilgrimage to elderly

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराये जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस बारे में पयर्टन विभाग से प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराये जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस बारे में पयर्टन विभाग से प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक क्षेत्र से 1000 बुजुर्गों को हरिद्वार, ऋषिकेश और मथुरा की यात्रा कराई जायेगी। योजना की शुरुआत अगले वर्ष मकर संक्रांति से होने की संभावना है। इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से जल्द जारी किये जाने के आसार हैं।

उल्लेखनीय है कि बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने की थी जिसके बाद राजस्थान और अन्य कुछ राज्यों ने भी इस तरह की योजना चलाई। योजना के तहत बुजुर्गों और उनका साथ देने के लिए किसी एक व्यक्ति की यात्रा सरकार प्रायोजित करती है। इसमें उनके तीर्थस्थल तक आने जाने और रहने खाने का प्रबंध किया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़