पीएमओ का अधिकारी बताकर यूक्रेन में फंसी छात्रा की मां से की ठगी, पुलिस ने बरामद की फर्जी आईडी कार्ड

MP student
निधि अविनाश । Feb 28 2022 12:31PM

यूक्रेन के कीव में फंसी मध्य प्रदेश के विदिशा की छात्रा सृष्टि की मां वैशाली विल्सन के साथ एक शख्स ने 42000 की ठगी की है। आरोपी का नाम प्रिंस गाबा है और उसने खुद को पीएमओ का अधिकारी बता कर छात्र की मां से 42 हजरा लूट लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने का काम तेजी से चल रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे। इन सबके बीच यूक्रेन के कीव में फंसी मध्य प्रदेश के विदिशा की छात्रा सृष्टि की मां वैशाली विल्सन के साथ एक शख्स ने 42000 की ठगी की है। आरोपी का नाम प्रिंस गाबा है और उसने खुद को पीएमओ का अधिकारी बता कर छात्र की मां से 42 हजरा लूट लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का फर्जी आइकार्ड भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपित प्रिंस गाबा को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर विदिशा लेकर आई है।

ऐसे की थी ठगी

बता दें कि, शख्स ने बुधवार को यूक्रेन में फंसी छात्र की मां वैशाली को दिल्ली से फोन किया और खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर उनकी बेटी और उसकी एक दोस्त का एयर टिकट बुक कराने के लिए 42 हजार रुपये खाते में जमा करवा लिए। पैसे मिलते ही आरोपी ने फोन करना बंद कर दिया और जब दो दिनों के बाद भी एयर टिकट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो पीड़िता मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी को गुरुग्राम के एक किराए के घर से गिरफ्तार किया और विदिशा लाया गया है।

इसे भी पढ़ें: एमपी में किसानों के पास जहर खाने तक के पैसे नहीं, शिवराज के मंत्री ने किसानों का बयां किया हाल

आरोपी से पूछताछ चल रही है और बताया कि, आरोपी अपनी बूढ़ी मां के साथ किराए के मकान में रहता है और उसके पिता की मौत हो गई है। हरियाण के कैथल का रहने वाला आरोपी प्रिंस का काम ही मुख्य लोगों को ठगना था। बता दें कि, इससे पहले भी आरोपी ने फरीदाबाद में ठगी की थी। आरोपी प्रिंस को विदिशा की छात्र यूक्रेन में फंसी है इसकी जानकारी टीवी के जरिए मिली थी। इसके बाद आरोपी ने वेबसाइट से सृष्टि की मां वैशाली के बारे में सारी जानकारी निकाल ली और महंगी एयर टिकट होने के कारण बेटी को वापस नहीं ला पा रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़