राजस्थान जाते ही सबसे पहले पीएम मोदी ने करणी माता में क्यों माथा टेका? आखिर क्यों खास है ये पावन मंदिर, चूहों के रुप में यहां कौन रहता है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित देशनोक में स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए हैं। 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए हमलों के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित देशनोक में स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए हैं। 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए हमलों के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा है। इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत योजना के तहत नव विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन सहित देश भर में 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। वे बीकानेर के पास पलाना गांव में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने प्रतिष्ठित करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मंदिर को अक्सर 'चूहों का मंदिर' कहा जाता है। यह करणी माता को समर्पित है, जिन्हें देवी दुर्गा का अवतार माना जाता है। बीकानेर जिले के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने देशनोक से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई, जिससे इस क्षेत्र में यात्री रेल संपर्क को बढ़ावा मिला।
इसे भी पढ़ें: Rajasthan में PM Modi, बीकानेर में करणी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
इसे भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने 12 नए श्रम अदालत की स्थापना को मंजूरी दी: मंत्री अनिल विज
VIDEO | Deshnoke, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi ) offers prayers at Karni Mata Temple.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2025
(Source: Third Party) pic.twitter.com/z8VJIld91y
अन्य न्यूज़












