अशोक गहलोत ने दी पीएम मोदी को नसीहत, कहा- राजनीतिक कार्यक्रम को पूरी तरह से बंद करें प्रधानमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।
इसे भी पढ़ें: उज्जैन में 26 अप्रैल तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू, आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रूप ले चुकी है। अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है। प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें पहले की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति जानने के लिए नियमित संपर्क बनाना चाहिए।
अन्य न्यूज़












