अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया

ashok-gehlot-attacked-modi-government-said-demonetisation-destroyed-the-economy
[email protected] । Nov 11 2019 4:48PM

नोटबंदी संभवत: भाजपा के शासन के त्रुटिपूर्ण मॉडल का सही उदाहरण है।गहलोत ने ट्ववीट में कहा है कि प्रधानमंत्री व उनके सहयोगियों ने नोटबंदी के रूप में बलंडर किया लेकिन इसकी जिम्मेदारी नहीं ली।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन साल पहले घोषित नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया और इसके कारण अनेक लोगों की जान चली गयी। गहलोत के अनुसार इसके बावजूद नोटबंदी अपने किसी भी लक्ष्य को पूरा करने में विफल रही है।

गहलोत ने नोटबंदी को लेकर कई ट्वीट सोमवार को किए। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘कोई काला धन वापस नहीं आया, न किसी नकली मुद्रा का पता नहीं चला और न ही आतंकी हमले कम हुए; नोटबंदी के तथाकथित उद्देश्य अधूरे रहे बल्कि लगभग एक लाख लोगों का रोजगार छिन गया और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।’’गहलोत के अनुसार देश में बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे अधिक है और जीडीपी दर घटी है।नोटबंदी को देश पर प्रहार बताते हुए गहलोत ने लिखा है,  ‘तीन साल पहले देश पर नोटबंदी के रूप में हुए हमले ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। इसके कारण कई लोगों की जान भी चली गई। देश की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग नकारात्मक कर दी गयी।’’

इसे भी पढ़ें: अयोध्या फैसले के मद्देनजर राजस्थान में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी

गहलोत के अनुसार— नोटबंदी के कारण लाखों छोटे उद्योगों और उद्यमों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा वे बंद हुए और लोगों से रोजगार छिन गया। नोटबंदी से प्रभावित लोग आज भी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नोटबंदी संभवत: भाजपा के शासन के त्रुटिपूर्ण मॉडल का सही उदाहरण है।गहलोत ने ट्ववीट में कहा है कि प्रधानमंत्री व उनके सहयोगियों ने नोटबंदी के रूप में  बलंडर  किया लेकिन इसकी जिम्मेदारी नहीं ली। वे 2017 के बाद इसके बारे में चुप्पी साध गए हैं और उन्हें लगता है कि लोग इसे भूल जाएंगे। इस बीच गहलोत ने सोमवार को यहां अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को जनसमस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़