अशोक गहलोत बोले, कोविड-19 महामारी को अनियंत्रित होने से रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

rajasthan

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में संक्रमण की स्थिति और उसके नियंत्रण के उपायों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण उन्मूलन में उनकी सरकारी पूरी ताकत लगा देगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को अनियंत्रित होने से रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही राज्य के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। गहलोत राज्य में संक्रमण की स्थिति और उसके नियंत्रण के उपायों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 961 नए मामले, छह की मौत

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संसाधन उपलब्ध कराने में किसी तरह की कमी नहीं रखी है और आगे भी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अभी तक कोविड-19 प्रबंधन में सर्वोत्तम व्यवस्था और उसके सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहे हैं, आगे भी इन्हें इसी जज्बे के साथ कायम रखना है। कोविड-19 के खिलाफ जंग में विभिन्न पैरामीटर्स पर राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। गहलोत ने राज्य में विभिन्न श्रेणियों के 35 लाख जरूरतमंद परिवारों को अनुग्रह राशि के रूप में एक-एक हजार रूपए का वितरण अविलम्ब करने तथा जिन पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते नहीं हैं उन्हें नकद पैसा देने के निर्देश दिए। उन्होंने एसएमएस अस्पताल में प्लाजमा थेरेपी में मिली सफलता को देखते हुए हर जिले में प्लाजमा थेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़