असम के मुख्यमंत्री को कांग्रेस की जीत का भरोसा

असम में कांग्रेस सरकार के चुने जाने का भरोसा जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि केवल उनकी पार्टी ही राज्य में विकास के जरिए बेहतर बदलाव लायी है।

जोरहाट। असम में कांग्रेस सरकार के चुने जाने का भरोसा जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि केवल उनकी पार्टी ही राज्य में विकास के जरिए बेहतर बदलाव लायी है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वादों को पूरा करने में ‘‘विफल’’ रहे हैं। गोगोई ने अपना वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'लोग अच्छे के लिए बदलाव चाहते हैं, बुरे के लिए नहीं।’’ उन्होंने कहा, 'हमें सौ फीसदी विश्वास है कि लोग हमें वोट देंगे। हम बदलाव लेकर आए, हमने इसे साबित किया और लोग इसे देख सकते हैं। मैं भी बदलाव चाहता हूं। जड़ बने रहना कौन चाहता है, हमने (कांग्रेस) बेहतरी के लिए बदलाव किया है जबकि असम गण परिषद ने भी बदलाव किया लेकिन बुरे के लिए।’’

गोगोई ने कहा, 'हर कोई जानता है कि 15 साल पहले हालात क्या थे जब अगप सत्ता में थी। उस समय वे विफल रहे...उस समय कोई विकास नहीं हुआ, कोई रोजगार नहीं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, 'लोग यह भी देख सकते हैं कि मोदी ने अपने वादों को कितना पूरा किया है। पूरे भारत में उनकी लोकप्रियता समाप्त हो रही है... यहां तक कि उनके गुजरात, बिहार और अन्य राज्यों में भी।’’ उन्होंने कहा, 'वे (भाजपा) दुष्प्रचार में शामिल हैं और वे बेहतरी के लिए बदलाव नहीं चाहते। मैं केंद्र के साथ नहीं लड़ रहा हूं बल्कि इसके विपरीत मैं सहयोग करना चाहता हूं। मेरी लड़ाई केवल अन्याय के खिलाफ है।’’ कांग्रेस की जीत की उम्मीदों के बारे में सवाल किए जाने पर गोगोई ने कहा, 'ऊपरी असम हमारा गढ़ है और इस बार हम निचले असम में भी बेहतर करेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत जोरहाट में अपना वोट डाला। 126 निर्वाचन क्षेत्रों में से पहले चरण के तहत 65 सीटों पर होने वाले मतदान से 539 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। गांधी टोपी पहने तरूण गोगोई अपनी पत्नी डॉली गोगोई, सांसद पुत्र गौरव गोगोई और भाई दीप गोगोई के साथ देबीचरण बरूआ गर्ल्स हाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में पंक्ति में खड़े नजर आए। गोगोई भाजपा के सांसद कामाख्या प्रसाद तासा के खिलाफ टीटाबोर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़