असम में बाढ़ से अब तक 75 लोगों की मौत, 18 जिलों के 34 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

assam-floods-death-toll-climbs-to-75-water-level-rises-in-seven-districts
[email protected] । Jul 26 2019 9:01AM

असम राज्य आपदा प्रबंधन (एएसडीएमए) के मुताबिक बाढ़ के कारण 18 जिलों के 2753 गांवों के 34 लाख 92 हजार 734 लोग प्रभावित हुए हैं।

गुवाहाटी। असम के धुबरी में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 75 हो गई है जबकि सात जिले में पानी का स्तर बढ़ गया है। भूटान के कुरीचू नदी पर स्थित कुरीचू जलविद्युत जलाशय से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण असम के बारपेटा, नलबाड़ी, बकसा, चिरांग, कोकराझार, धुबरी और दक्षिण सलमारा जिलों में बाढ़ के पानी में बढ़ोतरी हुई है।

इसे भी पढ़ें: बिहार-झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 23 की मौत, असम के हालात भी बद्दतर

बहरहाल, राज्य के कुछ अन्य जिलों में जल स्तर में कमी आई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन (एएसडीएमए) के मुताबिक बाढ़ के कारण 18 जिलों के 2753 गांवों के 34 लाख 92 हजार 734 लोग प्रभावित हुए हैं। एएसडीएमए के अनुसार धुबरी जिले में वृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 75 हो गई है।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर देखें सैनिकों के शौर्य की गाथा:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़