NRC में नहीं आया नाम तो घबराएं नहीं, AIUDF के विधायक भी हैं लिस्ट से बाहर

assam-opposition-mla-left-out-of-nrc-list

विधायक अनंत कुमार मालो उन 19,06,657 लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर में जगह नहीं मिली है।

दिसपुर। असम एनआरसी का दूसरा और आखिरी मसौदा भी सामने आ गया और इसमें एआईयूडीएफ के विधायक अनंत कुमार मालो का नाम शामिल नहीं है। मालो उन 19,06,657 लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर में जगह नहीं मिली है। जिन लोगों ने अपना नाम चेक नहीं किया है वह आवेदन रसीद संख्या (एआरएन) का इस्तेमाल कर अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

एनआरसी के समन्वयक प्रतीक हजेला ने कहा कि इनमें वह लोग भी शामिल हैं जिन्होंने कोई दावा ही नहीं किया। आपको बता दें कि राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) की अंतिम सूची प्रकाशित होने से पहले सरकार ने असम के सभी जिलों में धारा 144 लगा रखा है। यह सूची ऑनलाइन जारी की गई है।  

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में भी उठी NRC लागू करने की मांग, मनोज तिवारी बोले- स्थिति खतरनाक

अब क्या विकल्प है 19 लाख लोगों के पास

जिन लोगों को एनआरसी लिस्ट में शामिल नहीं है वो फ़ॉरेन ट्रायब्यूनल में अपील कर सकते हैं। इतना ही नहीं सरकार ने अपील दायर करने की समय सीमा को भी 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दी है। लिस्ट जारी होने से पहले असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपका नाम एनआरसी में नहीं आता तो घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़