दिल्ली में भी उठी NRC लागू करने की मांग, मनोज तिवारी बोले- स्थिति खतरनाक

demand-to-implement-nrc-also-arose-in-delhi-manoj-tiwari-said-situation-is-dangerous
अंकित सिंह । Aug 31 2019 11:48AM

नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। अंतिम एनआरसी में 3.11 करोड़ आवेदकों के नाम शामिल हैं जबकि 19.07 लाख को इससे बाहर रखा गया है।

भाजपा दिल्ली के प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में भी नागरिकों के NRC की जरूरत है क्योंकि स्थिति खतरनाक होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध अप्रवासी जो यहां बस गए हैं, वे सबसे खतरनाक हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां NRC को भी लागू करेंगे।

गौरतलब है कि नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। अंतिम एनआरसी में 3.11 करोड़ आवेदकों के नाम शामिल हैं जबकि 19.07 लाख को इससे बाहर रखा गया है। आवेदन रसीद संख्या (एआरएन) का इस्तेमाल कर लोग अपने नाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़