बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोने लगा अतीक अहमद, डॉन की स्थिति को देख वकीलों ने लगाए योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे

 Atiq Ahmed
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 13 2023 4:40PM

असद के एनकाउंटर की खबर सामने आई उस वक्त माफिया अतीक अहमद प्रयागराज कोर्ट में था। एनकाउंटर की खबर सुनते ही वो फूट फूटकर रोने लगा। इसके साथ ही उसका भाई अशरफ भी वहीं रोने लगा। ये दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे।

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एनकाउंटर में मार गिराया है। वो उमेश पाल हत्याकांड में वांछित था। असद के साथ गुलाम का भी एनकाउंटर हुआ है। जिस वक्त असद के एनकाउंटर की खबर सामने आई उस वक्त माफिया अतीक अहमद प्रयागराज कोर्ट में था। एनकाउंटर की खबर सुनते ही वो फूट फूटकर रोने लगा। इसके साथ ही उसका भाई अशरफ भी वहीं रोने लगा। ये दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे। कोर्टरूम में उसकी स्थिति को देखकर वकीलों ने योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

इसे भी पढ़ें: Asad Encounter को लेकर भाजपा पर बरसे ओवैसी, पूछा- क्या जुनैद और नासिर को मारने वालों का भी एनकाउंटर करोगे?

एसटीएफ ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार ने कहा, “प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे। दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई।” कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल ने किया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Asad Encounter: अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़, न्यायालय में नहीं करते विश्वास

माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया गया जहां दोनों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की गई है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल के वकील विक्रम सिन्हा ने बताया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत ने अतीक और अशरफ की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की है और पुलिस रिमांड प्रार्थना पत्र पर बहस अभी जारी है। अतीक अहमद को बुधवार की शाम करीब छह बजे यहां की जेल में लाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़