भूख हड़ताल पर बैठे ओबीसी नेताओं द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर ध्यान दिया जाए : Pankaja Munde

Pankaja Munde
प्रतिरूप फोटो
official X account

विभिन्न ओबीसी संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने मराठों को कुनबी प्रमाण पत्र देने के संबंध में ऋषि सोयारे (रक्त संबंधियों) से संबंधित सरकार की मसौदा अधिसूचना को रद्द करने की मांग की है ताकि समुदाय के सदस्यों को आरक्षण का लाभ मिल सके

जालना। भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रदर्शनकारी लक्ष्मण हेक और नवनाथ वाघमारे द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों का गंभीरता से समाधान करे। हेक और वाघमारे पिछले पांच दिनों से यहां भूख हड़ताल पर हैं। विभिन्न ओबीसी संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने मराठों को कुनबी प्रमाण पत्र देने के संबंध में ऋषि सोयारे (रक्त संबंधियों) से संबंधित सरकार की मसौदा अधिसूचना को रद्द करने की मांग की है ताकि समुदाय के सदस्यों को आरक्षण का लाभ मिल सके। 

सोशल मीडिया मंच एक्स पर मुंडे ने प्रदर्शनकारियों के साथ असमान व्यवहार पर चिंता व्यक्त की और सरकार से सभी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने का आग्रह किया। हेक और वाघमरे के बिगड़ते स्वास्थ्य की ओर इशारा करते हुए मुंडे ने कहा, सरकार को प्रदर्शनकारियों के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिए। हर किसी को अपनी बात कहने और उचित व्यवहार करने का अधिकार है। हेक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मनोज जरांगे को तरजीह दे रही है जो मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों की उपेक्षा कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़