आटो, टैक्सी यूनियनों ने दिल्ली के परिवहन मंत्री से मुलाकात की

[email protected] । Aug 31 2016 12:28PM

आटो और टैक्सी यूनियनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येन्दर जैन से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजधानी में किराए बढ़ाने सहित अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की।

नयी दिल्ली। आटो और टैक्सी यूनियनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येन्दर जैन से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजधानी में किराए बढ़ाने सहित अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की। शहर की 20 आटो व टैक्सी यूनियनों द्वारा गठित संयुक्त कार्य समिति के सदस्य राजेन्द्र सोनी ने कहा कि मंत्री ने इस प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली में टैक्सी और आटोरिक्शा के किराए बढ़ाने का आश्वासन दिया।

सोनी ने कहा, 'मंत्री ने लाइसेंस का नवीनीकरण कराने की मांग कर रहे ड्राइवरों के लिए 4 घंटे की कक्षा घटाकर दो घंटे करने पर भी सहमति जताई। परिवहन मंत्री ने हमें इस बात का भी आश्वासन दिया है कि इन कक्षाओं में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़