रामदेव की टिप्पणी को लेकर आजम ने माफी की मांग की

[email protected] । Apr 5 2016 4:38PM

उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री आजम खान ने ‘भारत माता की जय’ संबंधी योग गुरु रामदेव की टिप्पणी को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए उनके माफी की मांग की।

रामपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री आजम खान ने ‘भारत माता की जय’ संबंधी योग गुरु रामदेव की टिप्पणी को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए उनके माफी की मांग की। एक विवादित बयान में रामदेव ने कहा था कि वह देश के कानून और संविधान का सम्मान करते हैं, नहीं तो ‘भारत माता की जय’ बोलने से इंकार करने के लिए लाखों लोगों का सिर काट देते।

रामदेव को वैद्य बुलाते हुए खान ने कहा कि उनको अपने काम तक सीमित रहना चाहिए। खान ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली के रामलीला मैदान से महिलाओं के वस्त्र पहनकर भागने वाला व्यक्ति असहमति की आवाज उठाने वालों के सिर कलम करने की बात कैसे कर सकता है।’’ खान अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं। मंत्री ने आरोप लगाया कि रामदेव भाजपा और आरएसएस के एजेंडे के मुताबिक सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने में लगे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़