बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में संभाला अतिरिक्त प्रभार, मुकुल गोयल बने UP के नये DGP

Balaji Srivastava

सरकार ने 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को बुधवार को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया। आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव ने बुधवार को एस एन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। बालाजी श्रीवास्तव इस समय दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (सतर्कता) के रूप में तैनात हैं। उन्होंने इससे पहले पुडुचेरी तथा मिजोरम के पुलिस महानिदेशक और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा व विशेष शाखा में विशेष आयुक्त के रूप में काम किया है। वह नौ साल तक कैबिनेट सचिवालय में भी सेवाएं दे चुके हैं।वह अंडमान-निकाबार द्वीप समूह में अतिरिक्त महानिदेशक भी रह चुके हैं। श्रीवास्तव ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) स्नातक, दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में एमए और दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि 1988 बैच के अरूणाचल प्रदेश -गोवा - मिजोरम - और संघ शासित प्रदेश (एजीएमटीयू) कैडर के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव राष्ट्रीय राजधानी को पूर्णकालिक पुलिस प्रमुख मिलने तक अपनी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। एस एन श्रीवास्तव ने भी फरवरी 2020 में अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली के पुलिस आयुक्त का कामकाज संभाला था और पिछले महीने ही उन्हें नियमित किया गया था।

इसे भी पढ़ें: UP में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 165 नये मामले आये, अब तक 3 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई

मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक बने

सरकार ने 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को बुधवार को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने एक बयान में बताया कि मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गोयल वर्तमान में भारत सरकार में एडीशनल डीजी ऑपरेशन्स बीएसएफ के पद पर तैनात हैं। गोयल आज सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस महानिदेशक एच. सी. अवस्थी की जगह लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़