बशीरहाट हिंदू-मुस्लिम सौहार्द: बशीरहाट में गूंजा 'जय श्री राम', मुस्लिमों ने पिलाया पानी

ram navami
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 22 2024 2:38PM

जैसे ही जुलूस आगे बढ़ा वैसे ही स्थानीय मुस्लिम युवा भी पानी लेकर पहुंचे। यहां पहले से ही पानी की व्यवस्था की गई थी। गर्मी में मुस्लिम युवकों ने जुलूस में शिरकत करने वाले रामभक्तों को पानी की बोतलें उपलब्ध करवाई।

कुछ दिनों पहले ही रामनवमी का त्योहार गया है। हालांकि देश के कई हिस्सों में अब भी रामनवमी के उपलक्ष्य में जुलूस निकाले जा रहे है। रविवार को इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में रामनवमी का जुलूस निकाया गया। इस जुलूस में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक और बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा भी मौजूद रहे।

इस जुलूस में सैंकड़ों राम भक्तों ने हिस्सा लिया। इस जुलूस की खासियत रही की बेहद गर्मी में निकालए गए जुलूस में शामिल होने आए राम भक्तों को स्थानीय मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने पानी पिलाकर गर्मी से राहत पहुंचाई। ये जुलूस बशीरहाट के शोनपुकुर से शुरू हुआ था।

जैसे ही जुलूस आगे बढ़ा वैसे ही स्थानीय मुस्लिम युवा भी पानी लेकर पहुंचे। यहां पहले से ही पानी की व्यवस्था की गई थी। गर्मी में मुस्लिम युवकों ने जुलूस में शिरकत करने वाले रामभक्तों को पानी की बोतलें उपलब्ध करवाई। पानी पीकर ही जुलूस निकाल रहे रामभक्तों को राहत मिली। इसके साथ ही सभी ने मिलकर जय श्री राम का नारा भी लगाया। इस दौरान जुलूस टाकी चौमाथा से मुड़कर इटिंडा रोड की तरफ गया। यहां से वापस आकर शोनपुकुर में ये जुलूस समाप्त हुआ।

इस जुलूस को लेकर निशीथ प्रमाणिक ने दावा किया कि मार्च से ये साबित हो गया है कि लोगों की मंशा क्हा है। जुलूस में आम जनता ने खुशी के साथ हिस्सा लिया है। इस जुलूस में आया लोगों का हुजूम साबित करता है कि यहां लोग सौहार्द के साथ रहना पसंद करते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़