विकास और जन कल्याण के वाहक बनें लोकसेवक: मोदी

[email protected] । Apr 21 2016 3:58PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोक सेवकों से कहा कि वे बंद दायरे में काम करने की बजाए देश के विकास और लोगों के कल्याण के लिए बदलाव के वाहक बनें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोक सेवकों से कहा कि वे बंद दायरे में काम करने की बजाए देश के विकास और लोगों के कल्याण के लिए बदलाव के वाहक बनें। लोक सेवा दिवस पर लोक सेवकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे वृहद, बेहतर परिणाम के लिए जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के साथ बदलाव लाने के लिए प्रयोग करने को कहा। मोदी ने कहा, 'कुछ लोग बंद दायरे में एकाकी रूप से काम करते हैं। हमें एकाकी रूप से काम करने की बजाए टीम के रूप में काम करने से अधिक परिणाम प्राप्त होते हैं। हमें बंद दायरे से बाहर निकलने की जरूरत है और राष्ट्र निर्माण के लिए एक टीम के रूप में साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि लोक सेवकों का कार्य पहले नियामक की तरह था लेकिन कुछ समय के बाद यह भूमिका बदलकर प्रशासक और फिर नियंत्रक की हो गई। प्रधानमंत्री ने कहा, 'समय जब फिर बदला तब आप (लोक सेवकों) ने प्रबंधन कौशल हासिल करने के बारे में सोचा। समय बदल रहा है। केवल प्रशासक और नियंत्रक होना पर्याप्त नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति की यह जरूरत है और हर स्तर पर जरूरी है कि आप बदलाव के वाहक बनें।’’ उन्होंने कहा कि हमें बदलाव लाने की जरूरत है। जब हम एक स्थान पर पहुंच जाते हैं तब प्रयोग करना भूल जाते हैं। अगर हम प्रयोग नहीं करेंगे तब हम किस प्रकार से बदलाव ला पायेंगे। काम के बिना प्रयोग नहीं हो सकता है। तब यह सिर्फ काम होगा। 'मैं हमेशा प्रयोगों की सराहना करता हूं। जो लोग अलग तरीके से काम करते हैं, प्रयोग करते हैं, तब उन्हें अलग तरह की संतुष्टि प्राप्त होती है।

केंद्र और राज्यों के लोक सेवकों की मौजूदगी में अपने 45 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को अपने कनिष्ठों के ज्ञान का लाभ उठाने को कहा जो अलग अलग पीढ़ी के हैं और संभवत: काम करने के बेहतर रास्ते जानते हैं। उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए सुधार के उनके मंत्र की लोक सेवकों द्वारा व्याख्या ‘प्रदर्शन के जरिये बदलाव के लिए सुधार’ के रूप में करनी चाहिए। मोदी ने कहा कि अगर लोक सेवक प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं तब जमीन पर बदलाव प्रत्यक्ष दिखेगा। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से अपने अनुभव और ज्ञान को कनिष्ठों के कौशल के साथ जोड़ने को कहा और जोर दिया कि कोई ऐसा काम नहीं है जो किया न जा सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काम करते समय थकान नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे बाधाएं खड़ी होंगी। लोक सेवकों को ऊर्जावान रहने को जोर देते हुए उन्होंने कहा, ''रूकावट समस्याएं पैदा नहीं करती, थकावट करती हैं।’’ मोदी ने कहा कि जनभागीदारी सफलता का मूल है। कोई भी पहल तभी सफल होती हैं जब उसमें जनभागीदारी होती है। समाज को जोड़ना महत्वपूर्ण होता है।

प्रधानमंत्री ने लोक सेवकों से कहा कि वे लोगों से बेहतर सम्पर्क बनायें ताकि सरकार की योजनाओं एवं पहल को जमीन पर बेहतर ढंग से लागू किया जा सके। शासन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हो रही पहलों पर नजर रखने के लिए बनाये गए सचिवों की समितियों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इन कार्यों के लिए अधिकारी स्वेच्छा से काम करते हैं और वह भी कार्यालय के समय के बाद और छुट्टियों के दिनों में। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों की टीमों ने बंद दायरे को सफलतापूर्वक तोड़ा है और नये ताजे विचार और सुझाव पेश किये हैं। इन्होंने इस कार्य के लिए 10 हजार कामकाजी घंटे समर्पित किये हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमें ऐसा माहौल सृजित करने की जरूरत है जहां हर कोई योगदान दे सके। सवा सौ करोड़ देशवासी मिलकर राष्ट्र को आगे ले जायेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़