Bengal Coal Scam : प्रमुख संदिग्ध अनूप माझी ने आत्मसमर्पण किया, जमानत मिली

coal scam
creative common

उच्चतम न्यायालय ने पहले माझी को इस शर्त पर गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था कि वह जांच में सहयोग करेगा। सीबीआई ने मामले में 2020 में जांच शुरू की थी और 21 मई को वह आरोपपत्र दायर कर सकती है।

पश्चिम बंगाल में कथित रूप से करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले के मुख्य संदिग्धों में शामिल अनूप माझी ने मंगलवार सुबह आसनसोल में सीबीआई की एक अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि माझी उर्फ लाला पिछले कुछ समय से फरार था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘माझी ने आज सुबह आसनसोल में एक विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।’’

इसके बाद माझी ने जमानत के लिए आवेदन किया और अदालत ने उसे इस शर्त पर जमानत दे दी कि वह अपने पैतृक स्थान पुरुलिया से बाहर नहीं जाएगा। कथित घोटाला पश्चिम बंगाल में आसनसोल के आस-पास कुनुस्तरिया और काजोरा में स्थित कोयला खदानों से संबंधित है।

उच्चतम न्यायालय ने पहले माझी को इस शर्त पर गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था कि वह जांच में सहयोग करेगा। सीबीआई ने मामले में 2020 में जांच शुरू की थी और 21 मई को वह आरोपपत्र दायर कर सकती है।

कथित घोटाले के सिलसिले में लाला के करीबी गुरुपद माझी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गुरुपद तिहाड़ जेल में बंद है, वहीं तीन अन्य को जमानत मिल चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़