Bengaluru: सिलेंडर विस्फोट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल

cylinder explosion
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, घर में सिलेंडर फटने से परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और एक नाबालिग बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज यहां विक्टोरिया अस्पताल में किया जा रहा है।

कर्नाटक के बेंगलुरु में बुधवार को एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे उस समय की है जब मारुति लेआउट इलाके में स्थित किराए के एक मकान में परिवार के एक सदस्य ने लाइट जलाई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, घर में सिलेंडर फटने से परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और एक नाबालिग बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज यहां विक्टोरिया अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिलेंडर फटने के पीछे की असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़