Bihar Legislative Council के लिये द्विवार्षिक चुनाव और उपचुनाव इस महीने के अंत में

Biennial elections
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार सभी पांच सीटें स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की हैं जिसके लिए छह मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 मार्च तक होगी।

भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि बिहार विधान परिषद की चार सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव और एक सदस्य की मृत्यु के कारण आवश्यक एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव इस महीने के अंत में होंगे। आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार सभी पांच सीटें स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की हैं जिसके लिए छह मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 मार्च तक होगी।

मतदान 31 मार्च को होगा जबकि मतगणना पांच अप्रैल को होगी। जिन चार सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव कराये जा रहे हैं उनका उनका कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है। इनमें से तीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के पास जबकि एक भाजपा के खाते में है। जद (यू) के सदस्य संजीव श्याम सिंह (गया), संजीव कुमार सिंह (कोशी) शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और वीरेंद्र नारायण यादव (सारण) स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हैं।

एकमात्र भाजपा विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हैं जो विधान परिषद अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा भाकपा एमएलसी केदार नाथ पांडेय के निधन से खाली हुई सारण शिक्षक सीट पर भी उपचुनाव कराया जायेगा। बिहार में उच्च सदन की कुल 75 सीटें हैं। इसके सदस्य विधानसभा, स्थानीय निकायों, शिक्षकों और स्नातकों के अलावा राज्य सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़