Noida की सोसायटी में हुआ बड़ा हादसा, 25वीं मंजिल तोड़कर रुकी लिफ्ट, तेजी से गई थी ऊपर

lift
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 13 2024 10:38AM

जैसे ही लोग लिफ्ट से बाहर निकलने लगे इसके दरवाजे और इसके ब्रेक फेल हो गए और लिफ्ट तेजी से ऊपर चलने लगी। लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंची। लिफ्ट सबसे ऊपर के हिमालय पर पहुंचने के बाद छत को तोड़ते हुए ऊपर की तरफ गई।

नोएडा की एक हाई राइज सोसाइटी में बाद गंभीर मामला सामने आया है। आमतौर पर बड़ी सोसाइटीज में लिफ्ट खराब होने या लिफ्ट फंसने की कई घटनाएं सामने आती रहती है। इसी बीच नोएडा की स्थिति एरा सोसायटी में भी एक बड़ा लिफ्ट हादसा हो गया है। सेक्टर 137 में बनी इस सोसाइटी में रविवार को टावर 5 की चौथी मंजिल की लिस्ट खराब हो गई। 

जैसे ही लोग लिफ्ट से बाहर निकलने लगे इसके दरवाजे और इसके ब्रेक फेल हो गए और लिफ्ट तेजी से ऊपर चलने लगी। लिफ्ट सीधे 25वी मंजिल पर पहुंची। लिफ्ट सबसे ऊपर के हिमालय पर पहुंचने के बाद छत को तोड़ते हुए ऊपर की तरफ गई। इस हादसे में सोसाइटी के तीन लोग घायल हुए हैं।

लिफ्ट खराब होने की घटना के बाद सोसायटी के लोग काफी दहशत में है। बता दें कि इससे पहले बीते वर्ष अगस्त में भी लिफ्ट हादसा हुआ था जिसमें केबल टूटने के कारण 70 वर्षीय महिला की जान गई थी। सोसायटी के लोगों का कहना है कि टॉवर 5 की लिफ्ट चौथी मंजिल पर खराब हुई थी। लिफ्ट के निवासियों द्वारा बाहर निकलने के दौरान ही लिफ्ट के ब्रेक फेल हुए। लिफ्ट तेजी से ऊपर की ओर गई और 25वीं मंजिल पर जाकर रुकी। यहां लिफ्ट ने छत को भी तोड़ दिया।

बता दें कि इस हादसे में लिफ्ट खराब हो गई है। लिफ्ट में पूरी तरह से टूट फूट हो गई है। लिफ्ट ने टॉवर की छत भी तोड़ दी है। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए है। इसमें दो महिलाओं और एक पुरुष घायल हुआ है। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं घटना के बाद टॉवर की लिफ्ट को बंद कर दिया गया है। अब निवासी सीढ़ियों की लिफ्ट का उपयोग कर रहे है।

बता दें कि जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली वो घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि लिफ्ट में तकनीकी खराबी थी, इस कारण लिफ्ट ऊपर चली गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़