Haryana : कांग्रेस के बड़े नेता हार के डर से नहीं लड़ रहे चुनाव : Ranjit Chautala
उन्होंने यह बात कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के इस दावे के जवाब में की कि कांग्रेस हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी। जींद जिले के उचाना में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता हार के डर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं जिनमें खुद हुड्डा भी शामिल हैं।
जींद। हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता हार के डर से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं जिनमें भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल हैं। उन्होंने यह बात कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के इस दावे के जवाब में की कि कांग्रेस हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी। जींद जिले के उचाना में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता हार के डर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं जिनमें खुद हुड्डा भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: बदायूं में मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर मरीज ने आत्महत्या की
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीट पर कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत मिलेगी। रणजीत चौटाला ने कहा कि मतदाता तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की बागडोर सौंपने का काम करेंगे और भाजपा के 400 पार के संकल्प को सिद्ध कराने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि 30 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 30 मार्च को उचाना में जनसभा करेंगे जहां उमड़ने वाली भीड़ इस हलके से रिकॉर्ड जीत का संदेश देगी।
अन्य न्यूज़