भय्यू महाराज सुसाइड केस में हुआ बड़ा खुलासा, वायरल हुई व्हाट्सएप चैट

Bhaiyyu maharaj suicide case
सुयश भट्ट । Nov 27 2021 12:06PM

भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस सुसाइड केस में पुलिस ने महाराज के 2 सेवादारों विनायक और शरद को भी सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

भोपाल। भय्यू महाराज सुसाइड केस में राजधानी भोपाल के फॉरेंसिक ऑफिसर तिलक राज ने 109 पेज की मोबाइल चैटिंग कोर्ट में पेश की है। इसमें भय्यू महाराज को ब्लैकमेल करने वाली पलक और किसी पीयूष जीजू के बीच वॉट्सऐप चैटिंग के जरिए हुई बातचीत है।

इसे भी पढ़ें:सिद्धू ने चन्नी के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, भूख हड़ताल पर बैठने की दी घमकी 

दरअसल जो बातें हुई हैं, उससे साफ होता है कि भय्यू महाराज केस में बड़ा षड्यंत्र है। कुछ चैट कोड वर्ड में भी हैं। जैसे - BM को पागल करके घर बैठाना है। तांत्रिक से 25 लाख में डील हुई है। पुलिस ने पलक को भय्यू महाराज को आत्महत्या के लिए उकसाने पर गिरफ्तार किया था।

वहीं अपर सत्र न्यायाधीश धर्मेश सोने की कोर्ट में यह केस चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल जब्त कर चैटिंग डाटा रिकवर किया है। आरोपी पलक के वकील धर्मेंद्र गुर्जर आशीष चौरे ने शुक्रवार को अभियोजन से घटना पर क्रॉस एग्जामिनेशन किया है।

इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस के एक दिन में 8,318 नए मामले, 465 मरीजों की मौत 

आपको बता दें कि भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस सुसाइड केस में पुलिस ने महाराज के 2 सेवादारों विनायक और शरद को भी सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। शरद ड्राइवर था, जबकि विनायक पुराना कर्मचारी।

जानकारी के मुताबिक पलक ने भय्यू महाराज के अश्लील वीडियो बना लिए थे और इसके जरिए ही वह उन्हें ब्लैकमेल करती थी। वहीं भय्यू महाराज ने आयुषी के साथ 17 अप्रैल 2017 को शादी कर ली। पलक ने उन पर एक साल के अंदर शादी करने का दबाव बनाया। पलक दो साल से ज्यादा वक्त से उनके संपर्क में थी। वह महाराज से शादी करना चाहती थी, लेकिन महाराज की डॉ. आयुषी से शादी हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़