Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

police custody
creative common

घटना के बाद भीड़ ने थाने में तोड़फोड़ और आगजनी की तथा पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए पथराव किया। आरोप लगाया गया है कि हिरासत में पुलिस द्वारा पीटे जाने के बाद व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई।

बिहार के अररिया जिले में एक व्यक्ति और एक लड़की की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

जिला पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बृहस्पतिवार को हिरासत में हुई मौत के मामले में ताराबाड़ी पुलिस थाने के एसएचओ और तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

घटना के बाद भीड़ ने थाने में तोड़फोड़ और आगजनी की तथा पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए पथराव किया। आरोप लगाया गया है कि हिरासत में पुलिस द्वारा पीटे जाने के बाद व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई। हिंसा के दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। पुलिस ने दावा किया कि दोनों ने थाने की हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़