Bihar Board 10th रिजल्ट जारी, 81.0% छात्र पास, मोहम्मद रूम्मान अशरफ बने टॉपर

results 10
ANI
अंकित सिंह । Mar 31 2023 2:37PM

जानकारी के मुताबिक इस बार कुल 81.04% छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में 16,37,414 स्‍टूडेंट्स शामिल हुए थे। तीसरे नंबर पर 3 छात्र शामिल हैं। संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित 484 अंक लाकर तीसरे नंबर पर है।

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैट्रिक के नतीजे जारी किए। बिहार बोर्ड के नतीजे biharboardonline.bihar.gov.in पर देखे जा सकते हैं। दसवीं के नतीजों के मुताबिक के मोहम्मद रूम्मान अशरफ 489 अंक लाकर बिहार में टॉपर बने। वह इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र हैं। वही, 486 नंबर लाकर भोजपुर की नम्रता कुमारी दूसरे नंबर पर है। ज्ञानी अनुपमा भी 486 अंक लाकर दूसरे नंबर पर हैं। वह औरंगाबाद की रहने वाली हैं।

जानकारी के मुताबिक इस बार कुल 81.04% छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में 16,37,414 स्‍टूडेंट्स शामिल हुए थे। तीसरे नंबर पर 3 छात्र शामिल हैं। संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित 484 अंक लाकर तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा अगर आपके मार्क्स एक या दो विषय में कम आए हैं तो स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ आप फोन के मैसेज के जरिए ही रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए आपको BIHAR10 टाइप कर बिना स्पेस दिए रोल नंबर दर्ज करें। इसके बाद 56263 पर भेजें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़