शरद धड़े की पदाधिकारी चुनने की घोषणा ‘मजाक'': जदयू

Bihar state JD(U) president Vashishth Narayan Singh slams Sharad Yadav
[email protected] । Oct 23 2017 10:38AM

शरद यादव धड़े के 11 मार्च को पार्टी पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा और छोटू भाई वासव को कार्यकारी अध्यक्ष एवं अली अनवर को उपाध्यक्ष समेत कुछ अंतरिम पदाधिकारियों की नियुक्तियों को मजाक बताया है।

पटना। बिहार में सत्ताधारी जदयू ने पार्टी के नाराज नेता शरद यादव के धड़े के आगामी 11 मार्च को पार्टी पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा और छोटू भाई वासव को कार्यकारी अध्यक्ष एवं अली अनवर को उपाध्यक्ष समेत कुछ अंतरिम पदाधिकारियों की नियुक्तियों को "मजाक" बताया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ रविवार को यहां संवाददाताओं ने राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने बताया कि शरद जी के स्वेच्छा से दल त्याग कर जाने से उनकी जदयू से राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने के उनके आवेदन पर राज्यसभा सचिवालय ने उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।

होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर जदयू द्वारा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से जनता के बीच जाकर स्पष्टीकरण दिए जाने की मांग को प्रदेश की पिछली महागठबंधन सरकार में शामिल राजद द्वारा ठुकरा दिए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस के साथ नाता तोड़कर भाजपा के साथ प्रदेश में राजग की नई सरकार बनाने पर शरद धड़े के नेताओं ने बागी रुख अपना लिया था।

वशिष्ठ ने शरद यादव धड़े द्वारा आगामी 11 मार्च को पार्टी पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा और छोटू भाई वासव को कार्यकारी अध्यक्ष एवं अली अनवर को उपाध्यक्ष समेत कुछ अंतरिम पदाधिकारियों की शनिवार को सूची जारी किए जाने को "हास्यास्पद" और "एक मजाक" बताते हुए कहा कि इसके अलावा और कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बार-बार प्रदर्शित कर दिया गया है कि पार्टी कैडर और सभी विधायक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ हैं। वे केवल लोगों के मन में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। शरद ने शनिवार को नई दिल्ली में राज्यों में पार्टी की इकाइयों के अध्यक्षों की भी एक सूची जारी की थी। पूर्व मंत्री रमई राम की अगुवाई में बिहार के लिए भी तदर्थ समिति के सदस्यों की घोषणा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़