ओडिशा के शुरुआती रुझानों में बिजेपुर में बीजद को बढ़त

bjd-gains-in-bijepur-in-odisha-early-trends
[email protected] । Oct 24 2019 11:02AM

ओडिशा की बिजेपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के चौथे चरण की मतगणना के बाद साहू को जहां 31,286 मत मिले हैं वहीं गड़तिआ ने 7,921 मत हासिल किए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप कुमार पंडा को फिलहाल 1,115 वोट मिले हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा की बिजेपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना में बीजद प्रत्याशी रीता साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सनत गड़तिआ से 23,365 से अधिक मतों की बढ़त हासिल की हुई है। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चौथे चरण की मतगणना के बाद साहू को जहां 31,286 मत मिले हैं वहीं गड़तिआ ने 7,921 मत हासिल किए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप कुमार पंडा को फिलहाल 1,115 वोट मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर कौन आगे, कौन पीछे ?

राजनीतिक लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाली बारगढ़ जिले की इस सीट पर उपचुनाव इसलिए कराए गए क्योंकि अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दो सीटों से जीत हासिल की थी और गंजम जिले के अपने गढ़ हिंजली सीट को अपने पास रखते हुए उन्होंने बिजेपुर सीट छोड़ दी थी। पदमपुर में हो रही मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़