जलपाईगुड़ी मामले को लेकर भाजपा, कांग्रेस के बीच तीखी तकरार

[email protected] । Mar 16 2017 4:50PM

जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी के मामले में कांग्रेस की एक सदस्य द्वारा भाजपा के एक नेता की कथित संलिप्तता का आरोप लगाए जाने को लेकर आज राज्यसभा में तीखी तकरार हुई।

जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी के मामले में कांग्रेस की एक सदस्य द्वारा भाजपा के एक नेता की कथित संलिप्तता का आरोप लगाए जाने को लेकर आज राज्यसभा में सत्ता पक्ष और कांग्रेस सदस्यों के बीच तीखी तकरार हुई। उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस की रजनी पाटिल ने जलपाईगुड़ी में बच्चों की कथित तस्करी किए जाने का मुद्दा उठाया। इस मामले में भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई की महिला शाखा की प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है। उप सभापति पीजे कुरियन ने पाटिल से किसी का नाम नहीं लेने को कहा।

पाटिल ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में बच्चों की तस्करी के कुल मामलों में से करीब 40 फीसदी मामले सीमाई राज्यों, खासकर असम और पश्चिम बंगाल में होने की खबर है। वह अपनी बात रख रही थीं तभी भाजपा सदस्य रूपा गांगुली ने दावा किया कि उनके खिलाफ निजी तौर पर आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों के बीच तीखी बहस होने लगी। तब उप सभापति कुरियन ने कहा कि ऐसा कोई भी संदर्भ कार्यवाही से निकाल दिया जाएगा जिसमें किसी सदस्य का नाम प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस तरह लिया गया हो जिससे लोगों को यह समझ में आए कि यह किसके लिए कहा जा रहा है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सीआईडी ने पिछले साल नवंबर में दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में, कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में और उत्तरी 24 परगना जिले के बदूरिया इलाके में कुछ मकानों और नर्सिग होम्स में छापा मार कर बच्चों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़