भाजपा ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की, टीएमसी ने किया पलटवार

BJP
अंकित सिंह । Jan 21 2021 1:38PM

दिलीप घोष ने आगे कहा कि हमने विपक्ष के नाते चुनाव आयोग से ऐसा माहौल तैयार करने के लिए कहा है जहां लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियां जोरों पर है। जहां एक ओर राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं वहीं चुनाव आयोग भी वर्तमान परिस्थिति को देखने के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहा है। इस दौरान चुनाव आयोग की टीम ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न राजनीतिक दलों से मुलाकात की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद दिलीप घोष ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से निवेदन किया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि लोग बिना डर के पश्चिम बंगाल में मतदान कर सकें। दिलीप घोष ने चुनाव आयोग से मांग की कि यहां केंद्रीय बलों को जल्द तैनात किया जाए। घोष ने यह भी दावा किया कि रोहिंग्याओं के नाम सीमा क्षेत्रों में मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं जिस पर आयोग को ध्यान देना चाहिए। दिलीप घोष ने आगे कहा कि हमने विपक्ष के नाते चुनाव आयोग से ऐसा माहौल तैयार करने के लिए कहा है जहां लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। दूसरी ओर टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने के बाद कहा कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में भाजपा बीएसएफ भेज रही है और अपने पक्ष में वोट देन के लिे लोगों को आतंकित कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही है। कुल मिलाकर चुनाव आयोग ने बैठक के दौरान भी भाजपा और टीएमसी एक दूसरे पर हमलावर रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़