- |
- |
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की, टीएमसी ने किया पलटवार
- अंकित सिंह
- जनवरी 21, 2021 13:38
- Like

दिलीप घोष ने आगे कहा कि हमने विपक्ष के नाते चुनाव आयोग से ऐसा माहौल तैयार करने के लिए कहा है जहां लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियां जोरों पर है। जहां एक ओर राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं वहीं चुनाव आयोग भी वर्तमान परिस्थिति को देखने के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहा है। इस दौरान चुनाव आयोग की टीम ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न राजनीतिक दलों से मुलाकात की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद दिलीप घोष ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से निवेदन किया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि लोग बिना डर के पश्चिम बंगाल में मतदान कर सकें। दिलीप घोष ने चुनाव आयोग से मांग की कि यहां केंद्रीय बलों को जल्द तैनात किया जाए। घोष ने यह भी दावा किया कि रोहिंग्याओं के नाम सीमा क्षेत्रों में मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं जिस पर आयोग को ध्यान देना चाहिए।Election Commission has come with its entire team to inspect arrangements for the upcoming assembly elections. As opposing party, we've told them to ensure an environment in which people can exercise their franchise in a neutral & peaceful setting: Dilip Ghosh WB BJP President https://t.co/kQWSXcmSLW
— ANI (@ANI) January 21, 2021
दिलीप घोष ने आगे कहा कि हमने विपक्ष के नाते चुनाव आयोग से ऐसा माहौल तैयार करने के लिए कहा है जहां लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। दूसरी ओर टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने के बाद कहा कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में भाजपा बीएसएफ भेज रही है और अपने पक्ष में वोट देन के लिे लोगों को आतंकित कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही है। कुल मिलाकर चुनाव आयोग ने बैठक के दौरान भी भाजपा और टीएमसी एक दूसरे पर हमलावर रहे।BJP is sending BSF to villages in border areas in West Bengal and terrorising people to vote for them, this is my allegation. Election Commission said we will cross-check it: TMC leader Firhad Hakim after meeting EC officials, Kolkata pic.twitter.com/FiGgUY2Qkk
— ANI (@ANI) January 21, 2021
ISRO को मिली एक और कामयाबी, PSLV-C51 ने अमेजोनिया-1 समेत 19 उपग्रहों को लेकर भरी उड़ान
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 28, 2021 11:41
- Like

प्रक्षेपण के करीब 18 मिनट बाद प्राथमिक उपग्रह अमेजोनिया-1 के कक्षा में स्थापित किए जाने की संभावना है, जबकि अन्य 18 उपग्रह अगले दो घंटों में कक्षाओं में भेजे जाएंगे।
श्रीहरिकोटा। ब्राजील के अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रहों को लेकर भारत के पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान) सी-51 ने रविवार को यहां श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। करीब 26 घंटे की उल्टी गिनती पूरी होने के बाद पीएसएलवी-सी51 ने चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से सुबह करीब 10 बजकर 24 मिनट पर उड़ान भरी।
#WATCH ISRO's PSLV-C51 carrying Amazonia-1 and 18 other satellites lifts off from Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota pic.twitter.com/jtyQUYi1O0
— ANI (@ANI) February 28, 2021
इसे भी पढ़ें: PSLV-C51 में होगी पीएम मोदी की तस्वीर और भगवद गीता
प्रक्षेपण के करीब 18 मिनट बाद प्राथमिक उपग्रह अमेजोनिया-1 के कक्षा में स्थापित किए जाने की संभावना है, जबकि अन्य 18 उपग्रह अगले दो घंटों में कक्षाओं में भेजे जाएंगे। इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज़ इंडिया (एसकेआई) का उपग्रह भी शामिल है। इस अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है।
#Amazonia1 successfully separated from fourth stage of #PSLVC51 and injected into orbit#ISRO #NSIL #INSPACe pic.twitter.com/hEzayrCMeq
— ISRO (@isro) February 28, 2021
देश में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि, 16,752 नए मामले दर्ज, 113 मरीजों की मौत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 28, 2021 11:01
- Like

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,64,511 पहुंच गई है जो कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है। देश में अबतक कुल 1,07,75,169 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
नयी दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जो पिछले 30 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,96,731 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, 113 और संक्रमितों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,57,051 पहुंच गई है। देश में 29 जनवरी को 18,855 नए मामले आए थे।
इसे भी पढ़ें: केंद्र और राज्यों ने कोरोना के नये मामलों में वृद्धि पर की चर्चा, नियंत्रण के उपायों पर दिया जोर
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,64,511 पहुंच गई है जो कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है। देश में अबतक कुल 1,07,75,169 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.10 फीसदी है। कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कैबिनेट सचिव आठ राज्यों, UT के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 27 फरवरी तक 21,62,31,106 नमूनों की जांच की गई है। शनिवार को ही 7,95,723 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
India reports 16,752 new #COVID19 cases, 11,718 discharges and 113 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
— ANI (@ANI) February 28, 2021
Total cases: 1,10,96,731
Total discharges: 1,07,75,169
Death toll: 1,57,051
Active cases: 1,64,511
Total Vaccination: 1,43,01,266 pic.twitter.com/8PrQ7bjHmG
जब तक यमुना का पानी साफ नहीं होगा, शाही स्नान में नहीं लेंगे भाग: हिंदू संत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 28, 2021 10:54
- Like

अयोध्या स्थित महा निर्वाणी अखाड़ा के प्रमुख महंत धर्मदास ने आगामी कुंभ मेले के लिए भी ऐसी घोषणाएं कीं। महंत धर्मदास ने दो अन्य वैष्णवी अखाड़ों- महा निर्मोही और महा दिगंबर अखाड़ा के प्रमुखों की उपस्थिति में यह घोषणा की।
मथुरा। यमुना के गंभीर जल प्रदूषण को रेखांकित करते हुए, देश के तीन प्रमुख हिंदू संतों ने शनिवार को संकल्प लिया कि वे वर्तमान में चल रहे वृंदावन कुंभ के दौरान बाकी शाही स्नान’ में तब तक भाग नहीं लेंगे, जब तक कि नदी का पानी साफ नहीं हो जाता। अयोध्या स्थित महा निर्वाणी अखाड़ा के प्रमुख महंत धर्मदास ने शेष तीन शुभ दिनों- 9, 13 और 25 मार्च को नदी में शाही स्नान का बहिष्कार करने की घोषणा की।
इसे भी पढ़ें: कुंभ में आस्था की दीवार के सामने लगाए गए अस्थाई शौचालय, ओएसडी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
उन्होंने आगामी कुंभ मेले के लिए भी ऐसी घोषणाएं कीं। महंत धर्मदास ने दो अन्य वैष्णवी अखाड़ों- महा निर्मोही और महा दिगंबर अखाड़ा के प्रमुखों की उपस्थिति में यह घोषणा की। महंत धर्मदास ने कहा, अगले शाही स्नान में, हम यमुना में पवित्र डुबकी तभी लगाएंगे, जब पानी साफ होगा। दो अन्य अखाड़ों के प्रमुखों ने इस पर सहमति व्यक्त की।

