Congress पार्षद की बेटी की हत्या पर BJP ने दिया बयान, CM सिद्धारमैया का आया ये जवाब

Siddaramaiah
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 20 2024 9:56AM

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले में लव जिहाद का एंगल होने को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि यह हत्या निजी कारणों से हुई है। इसके कारण राज्य में कानून व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस पार्षद की बेटी की कॉलेज कैंपस में हुई हत्या के मामले से हर तरफ सनसनी मची हुई है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या की घटना के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाती नजर आ रही है। इस मामले पर दोनों पार्टी के बीच राजनीतिक खींचतान जारी है। 

भारतीय जनता पार्टी इस मामले को लव जिहाद का एंगल दे रही है। भाजपा ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल स्तर पर पहुंच चुकी है। इस बीच इस मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का भी बयान सामने आया है। उन्होंने लव जिहाद के एंगल को नकारा किया है। उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे आरोपी के निजी कारण है। राज्य में कानून व्यवस्था में कोई कमी नहीं है।

हत्या के कारण निजी

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले में लव जिहाद का एंगल होने को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि यह हत्या निजी कारणों से हुई है। इसके कारण राज्य में कानून व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त बनी हुई है। राज्य सरकार का कर्तव्य है कि राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी यह धमकी दे रही है कि राज्य में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं है। कर्नाटक राज्य में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था है। वो यहां राज्यपाल लाना चाहते हैं इसलिए ये सब हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़