भाजपा सरकार की चमड़ी है मोटी, जनता के दबाव में हुई चिन्मयानंद की गिरफ्तारी: प्रियंका

bjp-government-is-thick-skinned-chinmayanand-arrested-under-public-pressure-priyanka
[email protected] । Sep 20 2019 12:32PM

प्रियंका ने यह भी कहा, जनता ने सुनिश्चित किया कि बेटी बचाओ केवल नारों में न रहे बल्कि धरातल पर उतरे। गौरतलब है कि शाहजहांपुर के एक लॉ कॉलेज की छात्रा के यौन शोषण के आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।पीड़ित छात्रा ने कहा था कि स्वामी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी।

नयी दिल्ली। बलात्कार के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि पीड़िता की आत्मदाह करने की धमकी और जनता एवं मीडिया की ओर से बने दबाव के कारण उत्तर प्रदेश सरकार यह कार्रवाई करने को विवश हुई।प्रियंका ने ट्वीट कर आरोप लगाया, भाजपा सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूँगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती।

उन्होंने कहा,  यह जनता और पत्रकारिता की ताकत थी कि विशेष जांच दल को भाजपा नेता चिन्मयानन्द को गिरफ़्तार करना पड़ा। प्रियंका ने यह भी कहा,  जनता ने सुनिश्चित किया कि बेटी बचाओ केवल नारों में न रहे बल्कि धरातल पर उतरे। गौरतलब है कि शाहजहांपुर के एक लॉ कॉलेज की छात्रा के यौन शोषण के आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।पीड़ित छात्रा ने कहा था कि स्वामी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़