छल-कपट पर है भाजपा-जजपा गठबंधन की बुनियाद, हरियाणा का भला नहीं होगा: कांग्रेस

bjp-jjp-alliance-is-on-hoax-says-congress
[email protected] । Oct 26 2019 1:39PM

सुरजेवाला ने दावा किया कि भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने सत्ता के सिक्कों की खनक में सिद्धांत खो दिए हैं। गौरतलब है कि भाजपा और जजपा ने हरियाणा में मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने हरियाणा में सरकार के गठन के लिए भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के हाथ मिलाने को लेकर शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि जिस गठबंधन सरकार की बुनियाद छल-कपट पर रखी गयी हो, उससे राज्य का भला नहीं हो सकता।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,  भोले हरियाणवियों को ‘जाट-गैरजाट’ में बांटकर वोट बटोरने व वोट ले विश्वासघात करने की असलियत है- भाजपा-जजपा सरकार। उन्होंने सवाल किया,  जिस सरकार की नींव ही जनता से किए वादों से धोखे-छल-कपट पर रखी गई हो, वो हरियाणा के लिए भला क्या खाक काम करेगी? 

इसे भी पढ़ें: मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी समाप्त, जानिए कितने में लगी किसकी बोली

सुरजेवाला ने दावा किया कि भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने सत्ता के सिक्कों की खनक में सिद्धांत खो दिए हैं। गौरतलब है कि भाजपा और जजपा ने हरियाणा में मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। इस सरकार में भाजपा का मुख्यमंत्री और जजपा के कोटे से उप मुख्यमंत्री होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़