भाजपा नेता का दावा, राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल ने दी विधायकों को रिश्वत

bjp-leader-claims-ahmed-patel-bribe-the-legislators-in-rajya-sabha-election
[email protected] । Jan 29 2019 10:55AM

न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी के समक्ष एक हलफनामे में राजपूत ने आरोप लगाया है कि पटेल ने बेंगलुरू में इन कांग्रेस विधायकों की यात्रा के लिए 18 लाख रूपये खर्च किए।

अहमदाबाद। भाजपा नेता बलवंत सिंह राजपूत ने सोमवार को गुजरात उच्च न्यायालय से कहा कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनाव में ऐसे कांग्रेसी विधायकों को ‘लाभ’ पहुंचाया, जो उनका (पटेल का) समर्थन नहीं करना चाहते थे। पटेल ने राजपूत को हराकर राज्यसभा के चुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद, राजपूत ने उच्च न्यायालय का रूख कर चुनाव रद्द किये जाने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने ‘रिश्चत’ के जरिए और अनुचित लाभ पहुंचाकर’ चुनाव में अनैतिक तरीका अपनाया। हालांकि, पटेल इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं। 

न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी के समक्ष एक हलफनामे में राजपूत ने आरोप लगाया है कि पटेल ने बेंगलुरू में इन कांग्रेस विधायकों की यात्रा के लिए 18 लाख रूपये खर्च किए। मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के सदस्य उनका (पटेल) समर्थन नहीं करना चाहते थे।’’ 

यह भी पढ़ें: नहीं रहे वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पहला तरजीही वोट डालने के लिए प्रलोभन के तौर पर प्रतिवादी नंबर एक (पटेल) या उनके एजेंट अथवा उनके निर्देश पर उन्हें (44 कांग्रेसी विधायकों को) भारी धनराशि दी गयी। अदालत 31 जनवरी को हलफनामे के आधार पर राजपूत से जिरह करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़