MP उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक हुई संपन्न, जल्द जो सकती है उम्मीदवारों की सूची जारी

Vd sharma
सुयश भट्ट । Oct 5 2021 1:15PM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि हमारे स्तर पर कार्रवाई पूरी हो गई है। अब दिल्ली से सूची जारी होगी। बैठक में वीडी शर्मा के साथ के संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा मौजूद रहे।

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव उम्मीदवारों के नामों को लेकर हो रही बीजेपी बैठक संपन्न हो गई है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची फाइनल करके अंतिम निर्णय के लिए दिल्ली भेज दी है। जिसके बाद बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति कभी भी प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है।

इसे भी पढ़ें:दिग्गी राजा के ट्वीट पर गृह मंत्री ने किया पलटवार, कहा - ये टुकड़े टुकड़े गैंग की भर्ती का परिणाम है 

दरअसल बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि हमारे स्तर पर कार्रवाई पूरी हो गई है। अब दिल्ली से सूची जारी होगी। बैठक में वीडी शर्मा के साथ के संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा मौजूद रहे।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी में सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द नाम घोषित हो जाएंगे। पार्टी वंशवाद, परिवारवाद से सर्वथा दूर रहकर टिकट का चयन करती है। पार्टी विचार करती है, फिर फैसला करती है।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव को लेकर बसपा ने लिया बड़ा फैसला, कहा - नहीं उतरेगा एक भी प्रत्याशी

उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी ऐसी है जो कार्यकर्ता के बारे में विचार करती है। हमारी पार्टी ऐसी है, जो वंशवाद, परिवारवाद इन सबसे सर्वथा दूर रहकर, पार्टी का स्थानीय नेतृत्व प्रदेश का केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा करता है। केन्द्रीय नेतृत्व अंतिम रूप से फाइनल करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़