एक बार फिर फिसली बीजेपी मंत्री विजय शाह की ज़ुबान, कहा - खंडवा में बीजेपी का उम्मीदवार है कमज़ोर

Minister vijay shah
सुयश भट्ट । Oct 9 2021 12:32PM

विजय शाह ने खुद पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण यहां काफी मजबूत उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि राजनारायण सिंह तीन चुनाव लड़ चुके हैं। उनका बेटा भी चुनाव लड़ चुका है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का प्रचार तेजी से चल रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है। वहीं खंडवा लोकसभा चुनाव का एक सर्वे सामने आया है जिसमें बीजेपी उम्मीदवार को कमजोर बताया गया है। दिलचस्प बात ये है कि ये बात खुद बीजेपी के मंत्री ने स्वीकार की है। और कहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार अधिक मजबूत हैं।

आपको बता दें कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र के मांधाता विधानसभा की जिम्मेदारी बीजेपी ने वन मंत्री विजय शाह को दी है। विजय शाह ने खुद पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण यहां काफी मजबूत उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि राजनारायण सिंह तीन चुनाव लड़ चुके हैं। उनका बेटा भी चुनाव लड़ चुका है। इसलिए मांधाता के लिए मैं राजनारायण सिंह को कमजोर कैंडिडेट नहीं समझता। वे 1985 से राजनीति में हैं। इसके बावजूद हम लोग मेहनत कर रहे हैं।

इसे भो पढ़ें:MP उपचुनाव में कितने प्रत्याशियों ने भरा अपना नामांकन, जानिए पूरी जानकारी

दरअसल ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ है जब बीजेपी मंत्री विजय शाह ने इस तरह की बातें की है। इसके पहले उन्होंने हाल ही में कहा था कि पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है कि मांधाता के 264 में से एक भी सीट पर बीजेपी न जीत पाए और मैं कार्यकर्ताओं से इसी बात की विनती करने आया हूं। हालांकि, मामले पर बवाल बढ़ने के बाद उन्होंने कहा था कि जल्दीबाजी में उन्होंने कांग्रेस की जगह बीजेपी बोल दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़