भाजपा विधायक मदन दिलावर ने जातिगत टिप्पणी के लिए खेद जताया

BJP MLA
प्रतिरूप फोटो

रविवार को एक वीडियो बयान में विधायक मदन दिलावर ने कहा कि स्थानीय लोगों के ‘कटु’ शब्द और व्यवहार किसी भी आम आदमी को भड़का सकते थे और उन्होंने जो भी कहा वह उनके लिए था न कि किसी और के लिए।

कोटा (राजस्थान)| भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान की गई जातिगत टिप्पणियों पर रविवार को खेद जताया और कहा कि उनके शब्द ‘‘एक सभ्य व्यक्ति’’ को शोभा नहीं देते।

अपने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मंडा गांव में ‘प्रशासन गांव के संग’ कार्यक्रम के दौरान विधायक उस समय अपना आपा खो बैठे थे जब लोगों ने गांव की विकास निधि को लेकर उनके खिलाफ नारे लगाए।

उन्होंने लोगों से कहा कि वह ऐसी जाति से आते हैं जो ‘‘मरे हुए जानवरों को उल्टा लटका’’ देती है। स्थानीय लोगों ने भी अपनी जाति बताते हुए उन पर पलटवार किया और कहा कि उनके हाथों में भी ‘‘लठ’’ हैं। रविवार को एक वीडियो बयान में विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों के ‘कटु’ शब्द और व्यवहार किसी भी आम आदमी को भड़का सकते थे और उन्होंने जो भी कहा वह उनके लिए था न कि किसी और के लिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़