भाजपा सांसद उदित राज की धमकी कहा- टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ दूंगा
राज ने ट्वीट किया, ‘‘मैं टिकट का इंतजार कर रहा हूं। यदि मुझे टिकट नहीं मिला, तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा।’’ इससे पहले राज आधी रात को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पंत मार्ग पर दिल्ली भाजपा कार्यालय में पहुंचे थे और उन्होंने वहां हंगामा किया था।
नयी दिल्ली। भाजपा सांसद उदित राज ने मंगलवार सुबह कहा कि यदि उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और वह उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं। उत्तर पश्चिम दिल्ली से मौजूदा सांसद राज ने कहा कि वह पार्टी के जवाब के लिए कुछ समय प्रतीक्षा करेंगे और फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुबह 10 बजे सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
इसे भी पढ़ें: बिहार में निराशा जनक मतदान, सुबह आठ बजे तक केवल 4.30 प्रतिशत वोटिंग
राज ने ट्वीट किया, ‘‘मैं टिकट का इंतजार कर रहा हूं। यदि मुझे टिकट नहीं मिला, तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा।’’ इससे पहले राज आधी रात को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पंत मार्ग पर दिल्ली भाजपा कार्यालय में पहुंचे थे और उन्होंने वहां हंगामा किया था।
I am waiting for ticket if not given to me I will do good bye to party
— Chowkidar Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 23, 2019
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के सबसे बड़े चरण के लिए मतदान, राहुल गांधी और अमित शाह की किस्मत का फैसला
पंजाबी गायक हंस राज हंस को उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार घोषित किए जाने की संभावना है। हंस राज हंस भीपार्टी के अन्य नेताओं के साथ कार्यालय में मौजूद थे। राज ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने भाजपा प्रमुख अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टिकट के विषय में बात करने की कोशिश की लेकिन उन्हें उनका कोई जवाब नहीं मिला।
अन्य न्यूज़